संघ लोक सेवा आयोग के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओ में अरावली से सम्बंधित प्रश्न (Aravalli Questions in Hindi) हमेशा से पूछे जाते रहे है। इसी समस्या को हल करने के लिए अरावली से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो (Aravalli Questions in Hindi) का संग्रह किया गया है। प्रश्नो का हल व्याख्या के साथ दिया गया है जिससे आप उन्हें हल कर सके और अपनी परीक्षा का स्तर जांच सके।
Aravalli Questions in Hindi : 01-05
1. अरावली पर्वत श्रंखला की उत्पति कब मानी जाती है ?
A) इओसिन युग में
B) प्री. क्रेम्बियन युग में
C) प्री. पाषाण युग में
D) उक्त में से कोई नहीं
B) प्री. क्रेम्बियन युग में
अरावली श्रृंखला दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है और हिमालय श्रृंखलाओं के गठन से पहले की है। वलित पर्वतों का निर्माण अभिसारी प्लेट सीमाओं के संचलन और बाद के वलन द्वारा होता है।
2. कर्नल जेम्स टॉड ने हिन्दू ओलम्पस किसे कहा था था ?
A) टॉडगढ़
B) माउंट आबू
C) कुम्भलगढ़ का पठारी भाग
D) उपरमाल का पठारी भाग
B) माउंट आबू
कर्नल जेम्स टॉड ने माउंट आबू को “हिंदू ओलंपस” कहा क्योंकि माउंट आबू कई हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों का घर है।e
3. अरावली पर्वतमाला (Aravali hills rajasthan ) का विस्तार सबसे ज्यादा किस जिले में है ?
A) अलवर
B) प्रतापगढ़
C) उदयपुर
D) बांसवाडा
C) उदयपुर
अरावली पर्वत श्रृंखला गुजरात से दिल्ली तक 692 किलोमीटर में फैली हुई है। इस पर्वत का 80% हिस्सा राजस्थान में आता है। दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन इसी पर्वत की एक पहाड़ी राय सीमा पर बनी है। अरावली की औसत ऊंचाई 930 मीटर है।
4. मेसा पठार किस जिले में है ?
A) उदयपुर
B) बांसवाडा
C) चित्तोड
D) सिरोही
C) चित्तोड
मेसा का पठार राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है। मेसा के पठार की औसत ऊंचाई 620 मीटर है। मेसा के पठार पर चित्तौड़गढ़ का किला स्थित है।
5. आडावाला पर्वत राज्य के किस जिले मे है ?
A)उदयपुर
B) बांसवाडा
C) चित्तोड
D) बूंदी
D)बूंदी
बूंदी आडावाला पर्वत राजस्थान के बूंदी जिले मे है.
This Post Has One Comment